Bihar Udyami Yojanaबिहार उद्यमी एवं लघु उद्यमी योजना 2025 की संपूर्ण जानकारी

बिहार के आर्थिक एवं कमजोर वर्ग के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों को स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से दो शानदार योजनाएं – बिहार उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना चलाई जा रहीं है।

आप को बतादूँ कि, बिहार राज्‍य सरकार इन योजनाओं के माध्‍यम से व्‍यापार करने के लिए ₹10 लाख (50% देनें होगें) एवं ₹2 लाख (0% देनें होगें) रुपयें का लोन प्रदान करती है। यदि आप भी इन योजना के बारें मे पूरी जानकारी जैसे: योजना क्‍या है, इस योजना का लाभ क्‍या है, पात्रता मापदंड क्‍या है, जरुरी दस्‍तावेज क्‍या लगेंगे, आवेदन कैसे करनी है, लोन कैसे जमा करेंगे आदि।

तो आप सही जगह आए है, क्‍योंकि अब आप को बिहार उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी योजना के बारें में पूरी जानकारी मिलने वाली है, कृप्‍या आप अंत तक पूरी जानकारी को जरुर पढ़े, तो चलिए शुरु से शुरु करते है।

Mukhyamantri Udyami Yojana Short Overview

योजना का नामबिहार उद्यमी योजना
शुरु किया गया बिहार सरकार के द्वारा
विभागउद्योग विभाग (बिहार सरकार)
लोन की राशि10 रुपया लाख/व्‍यक्ति
योजना की पात्रताबिहार के युवा, महिला एवं पुरुष
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक पोर्टलClick Here

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar की जानकारी

Udyami Yojana Bihar – उद्योग के क्षेत्र में शुरु की गई एक लाभकारी योजना है, इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार (श्री नीतीश कुमार जी) के द्वारा किया गया है। बिहार के मध्‍यवर्गी, आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों को इस योजना का लाभ के रुप में स्‍वंग का रोजगार करने के लिए ₹10 लाख रुपयें का लोन मिलता है।

इस योजना अंतर्गत मिलने वाली लोन की राशि (₹10 लाख) की मदद से उद्यमियों (लाभार्थी) bihar udyami योजना में सामिल 60+ से अधिक परियोजनाएं में अपना व्‍यापार शुरु कर सकते है। जिसके लिए चयनिय लाभार्थी को तीन किस्‍तों के माध्‍यम से लोन की राशि प्रदान की जाती है। इससे लाभार्थी को व्‍यापार करने में एवं राज्‍य सरकार को लोन की राशि देने में आसानी हो जाती है।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लाभ एवं विषेशताएं

यदि बात की जाए सी.एम उद्यमी योजना बिहार (cm udyami yojana bihar) की तो इनके लाभ एवं विषेशताएं निम्‍नलिखित है –

  • योजना अंतर्गत ₹10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का लाभ
  • इनमें से ₹5 लाख रुपए का अनुदान एवं ₹5 लाख का ऋण
  • केवल 50% राशि देनी होती हैंं, यानि केवल ₹5 लाख
  • लोन की राशि (₹5 लाख रुपए) 84 किस्‍तों में जमा करनी है।
  • SC/ST/BC/OBC श्रेणी के उद्यमियों का विशेष लाभ
  • किस्‍त की राशि सीधे लाभार्थी के बैक खाते में
  • किस्‍तों के माध्‍यम से लोन की राशि जमा (84 किस्‍ता सें) एवं निकासी (3 किस्‍तों में)

Bihar Udyami Yojana 2024 (सत्र 2023-24) नया उपडेट

Bihar Udyami Yojana Project List 2025

आप भी यदि बिहार उद्यमी योजना लाभ लेना चाहते है, और आप इस योजना में सामिल प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट (उद्योग सूची) को देखना चाहते है, कि कितनी उद्योग सामिल है, तो आप नीचे टेबल के माध्‍यम से उद्योग सूची के नाम जान सकते है –

> तेल मिल> होटल/रेस्टुरेन्ट/ढ़ाबा> मसाला उत्पादन
> आटा, बेसन उत्पादन (पलवराइजर मशीन के साथ)> बेकरी उत्पाद (ब्रेड, बिस्कीट, रस्क इत्यादि> नोट बुक/कॉपी/फाईल/फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन को छोड़कर)
> मेडिकल जाँच घर> फ्लैक्स प्रिन्टिग> ऑटो गैरेज /बाईक
> साईबर कैफे/आई0टी0 बिजनेश सेन्ट> तेल मिल /मसाला उत्पादन> जैम/जेली/सॉस/फ्रुट जूस उत्पादन
> कॉर्न फ्लेक्स/कॉन पॉफ उत्पादन> आईस्क्रीम उत्पादन/डेयरी प्रोडक्ट्स> आटा, बेसन उत्पादन, सत्तु, मसाला उत्पादन
> बढ़ईगिरी एवं मधुमक्खी का बक्सा निर्माण> स्टील फर्निचर, अलमीरा, बॉक्स, ट्रंक, रैक निर्माण> कैटल फीड/पॉल्ट्री फीड उत्पादन
> स्पोर्ट्स सूज/पी0भी0सी0 फूटवेयर> बांस का समान/बेंत का फर्निचर निर्माण> बढ़ईगिरी (सी0एन0सी0 राउटर के साथ)
> पोहा/चूड़ा उत्पादन> मखाना प्रोसेसिंग> दाल मिल
> कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन> सत्तु उत्पादन> नेल कांटी निर्माण
💡नोट: बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत 60+ से अधिक प्रोजेक्‍ट (उद्योग) सामिल है, जिसकी पूरा प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट Udyami Bihar के पोर्टल 📌https://udyami.bihar.gov.in/mmuy पर आ के देख (प्राप्‍त) कर सकते है।

Bihar Udyami Yojana Online Apply करने की प्रक्रिया

यदि आप भी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर के इस योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है, तो इसके लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा – ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे स्‍टेप-वाइ-स्टेप बताई गई है –

  • सबसे पहले योजना के अधिकारी पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/ पर आ जाए।
Bihar Udyami Yojana

  • अब आप को टॉप बार में “MMUY” का एक विकल्‍प मिलेगा, जिस पर क्लिंक करना है।
Udyami Yojana bihar

  • अब आप को “लॉग इन/पंजीकरण” वाले बटन पर क्लिंक करना है।
Udyami Yojana login

  • अब आप के स्‍क्रीन पर “यहां लॉगिन करें/नया आवेदन करें” का पेज आ जाएगा।
  • आप को “नया आवेदन करें” वाले विकल्‍प पर क्लिंक करना है, अब इसमें आप से मांगी जाने वाली सभी जानकारी भरनी हैंं।
  • इसके बाद आप को समिट बटन पर क्लिंक करना है, जैसे ही आप समिट करते है, आप का नया रजिस्‍ट्रेशन हो जाएग।
  • नया रजिस्‍ट्रेशन समिट होते ही आप के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजन आईडी एवं पासर्वड प्राप्‍त होगा।
  • जिसके मदद से आप लॉगिन कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद अब आप को आवेदन फॉर्म भरना है, साथ ही साथ सभी जरुरी दस्‍तावेज अपलोड करना है।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को फाइनल समिट कर दें।
  • अब आप को एक समिट आवेदन फॉर्म का Receiving प्राप्‍त होगा, जिसे आप को प्रिंट आउट करवा के रख लेनी है।

🔼 ऊपर बताए गई, प्रक्रिया की मदद से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से बिहार उद्यमी योजना के लिए नया आवेदन कर पाएगें।

Bihar Laghu Udyami Yojana Short Overview

योजना का नामबिहार लघु उद्यमी योजना
शुरु किया गयाबिहार सरकार के द्वारा
विभागउद्योग विभाग (बिहार सरकार)
लोन की राशि2 रुपया लाख/व्‍यक्ति
योजना की पात्रताबिहार के युवा, महिला एवं पुरुष
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक पोर्टलClick Here

Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana Bihar की जानकारी

Laghu Udyami Yojana Bihar – बिहार लघु उद्यमी योजना जो कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं में से एक लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत राज्‍य के आर्थिक रुप से कमजोर, मध्‍यवर्गी एवं गरीब परिवार के युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों को खुद का व्‍यापार करने के लिए ₹2 लाख रुपये का लोन राशि प्रदान करती है।

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि Non-Refundable होती है, यानि कि यदि आप को इस योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये की राशि व्‍यापार करने के लिए मिलती है, तो आप को वापस नहीं करनी होती है।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 के लाभ एवं विषेशताएं

बिहार सरकार के द्वारा प्रदान की जानें वाली इस योजना के कई लाभ एवं विषेशताएं है –

  • 2 लाख रुपए का वित्तीय सहायता राशि।
  • दो लाख रुपए जमा नहीं करने होते है।
  • योजना का लाभ बिहार के सभी श्रेणी के लोगों को।
  • तीन किस्‍तों के माध्‍यम से सहायता की राशि मिलना।

Service Jankari पोर्टल के बारें में

Service Jankari पोर्टल पर बिहार उद्यमी एवं लघु उद्यमी योजना के बारें में संपूर्ण जानकारी को सरल भाषा में लेख (स्‍वंग की जानकारी) के माध्‍यम से बताई गई है, साथ ही साथ बिहार राज्‍य से जुड़ी और भी कई अन्‍य योजनाओं के बारें में भी जानकारी साझा की गई है। आप भी यदि नई-नई योजनाओं के बारें में जानकारी को समय-सयम पर पढ़ना चाहते है, तो आप के लिए Servie Jankari एक अच्‍छा पोर्टल है।