PM Kisan Tractor Yojana 2025 शुरू! किसानों को मिलेगा 50% सब्सिडी पर ट्रैक्टर

PM Kisan Tractor Yojana 2025: यदि आप भी भारत के किसान है और आप खेती करने के लिए सब्सिडरी के माध्यम से ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से किसान भाईयों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडरी प्रदान की जाती है। 

आप भी यदि केंद्र सरकार के इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योजना क्या है, किसे लाभ मिलेगा, पात्रता मापदंड, जरूरी दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। ये सभी तमाम जानकारी आप को इस लेख में मिलने वाली है कृप्‍या आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। 

Table of Contents

PM Kisan Tractor Yojana Short Overview

Article का प्रकार सरकारी योजना (किसानों के लिए)
Article का नाम पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना
Yojana शुरु किया गया  केन्‍द्र सरकार के द्वारा
पात्र लाभार्थी  भारत के सिमांत किसान
योजना राशि 50% सब्सिडरी 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  

PM Kisan Tractor Yojana 2025 – पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना क्‍या है?

भारत के सीमांत किसान को सब्सिडरी पर ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत की है। पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना की शुरुआत 2024 में की गई थी। जैसा कि आपको पता होगा भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं और कृषि करने के लिए ट्रैक्‍टर बहुत जरुरी है। समय पर ट्रैक्‍टर नहीं मिलने के कारण खेती करने में समस्‍या आ जाती है और खर्चों में बढ़ोतरी भी हो जाती है। 

तो इन्‍हीं सभी समस्‍या को देखते हुए केन्‍द्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना की शुरुआत की इस योजना के अंतर्गत किसानों को 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिससे किसान भाईयों को ट्रैक्‍टर खरीदने में आसानी हो जाती है। यदि 6 लाख का ट्रैक्‍टर है, तो वह 3 लाख में ही किसान को मिल जाती है। जिससे किसान को भी आर्थिक सहायाता मिल जाती है। 

इन्‍हें भी पढ़े: Namo Saraswati Yojana

PM Kisan Tractor Yojana Benefits – प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना के लाभ

केन्‍द्र सरकार के पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना के लाभ किसान भाईयों को इस प्रकार से दी जाती है- 

  • इस योजना के माध्‍यम से किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर प्रदान की जाती है।
  • सब्सिडी के रुप में किसान भाईयों को 20 से 50 प्रतिशत तक का लाभ दिया जाता है।
  • किसान भाईयों के पास ट्रैक्‍टर रहने पर खेती का काम समय से पूरा कर पाते है।
  • इस योजना का लाभ ले कर किसान को आर्थिक सहायता मिलती है।
  • किसान अपनी खेती के अलावे ट्रैक्‍टर से किराए के माध्‍यम से भी पैसा कमा सकते है।
  • इस योजना का लाभ भारत के सभी जरुरत मंद किसान को दिया जाता है।

पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना के मुख्‍य उद्देश्‍य

केन्‍द्र सरकार के द्वारा शुरु की गई इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य देश के सभी छोटे से छोटे किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है। देश के सभी किसान अपनी खेती के लिए ट्रैक्‍टर खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते है, तो उन्‍हें केन्‍द्र सरकार के तहत से चलाई इस योजना के माध्‍यम से सब्सिडी प्रदान कर के ट्रैक्‍टर खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे किसान अपनी कृषि के कार्य को समस से पूरा कर पाए और फसल की उत्पादक क्षमता को बढ़ा पाए।

PM Kisan Tractor Yojana Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आवेदक को इन सभी पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा – 

  • लाभार्थी किसान भाई भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी किसान आवेदक के पास खुद की खेती योग्य भूमि होनी चाहिए। 
  • आवेदक की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी किसान एक ही ट्रैक्टर पर सब्सिडी लें सकता है। 
  • लाभार्थी आवेदक के बैंक खाते में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड जुड़ा होना चाहिए।
  • किसान आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी किसार ना ही आयकर दाता होना चाहिए।

PM Kisan Tractor Yojana 2025 में आवेदन के लिए जरूरी दस्‍तावेज (Document)

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना में आवेदन करने के लिए लाभू‍क को इन सभी दस्‍तावेजों की जरुरत परेगी –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस (यदि जरुरत हो तो)
  • किसान रजिस्ट्रेशन/भूमि पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • बैंक पासबुक (आधार से लिंक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

नोट- ये सभी दस्तावेज के अलावे भी और दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। आप घ्‍यान से सभी दस्‍तावेजों को अपने साथ आवेदन करते समय रखें। 

PM Kisan Tractor Yojana Online Registration करने की प्रिक्रिया

आप भी यदि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करनी होंगे जिनकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है – 

  • सबसे पहले आप को pm kisan tractor yojana official website (आधिकारिक वेबसाइट) पर आना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आप को अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आर्डडी एवं पासवर्ड प्राप्‍त होगा। जिसे डालकर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अप्लाई लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करना है।
  • अब आप को अपना राज्‍य का चुनाव कर लेनी है। 
  • राज्‍य का चुनाव करते ही आप के सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा। जिसमें आप को सभी जानकारी भरनी है। 
  • इसके बाद आप को सभी जरुरी दस्‍तावेज को भी अपलोड कर देना है। 
  • सभी जानकारी को पुण: चेंक कर लेनी है इसके बाद सम‍िट बटन पर क्लिंक कर के फॉर्म को समिट कर दें। 
  • आवेदन फॉर्म समिट होने के बाद पंजीकरण नंबर को लिख कर या प्रिंट आउट करवा के रख लें।

भारत के सभी राज्‍य के कृषि विभाग की आधिकारिक पोर्टल की सूची

पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना भारत के सभी राज्‍य के किसान लाभार्थी को दिया जाता है, जिसके लिए आप को अपने राज्‍य के कृषि विभाग के अधिकारकि पोर्टल की जरुरत होगी।

राज्‍य (State) वेबसाइट लिंक (Portal Link)
बिहार https://dbtagriculture.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़ https://agriportal.cg.nic.in
असम https://diragri.assam.gov.in
आंध्र प्रदेश https://apagrisnet.gov.in
अरुणाचल प्रदेश http://agri.arunachal.gov.in
झारखंड https://kccjharkhand.in
हिमाचल प्रदेश https://agriculture.hp.gov.in
हरियाणा https://agriharyana.gov.in
गुजरात https://dag.gujarat.gov.in
गोवा https://www.agri.goa.gov.in
कर्नाटक https://raitamitra.karnataka.gov.in
केरल http://www.keralaagriculture.gov.in
मध्य प्रदेश https://mpkrishi.mp.gov.in
महाराष्ट्र https://krishi.maharashtra.gov.in
मणिपुर https://agrimanipur.mn.gov.in
मेघालय https://megagriculture.gov.in
ओडिशा https://agri.odisha.gov.in
पंजाब https://agri.punjab.gov.in

PM Kisan Tractor Yojana More Links

Official Website  
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now
Home Page Servicejankari

PM Kisan Tractor Yojana FAQs.

प्रश्न. प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2025 क्या है?

उत्तर. पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना केन्‍द्र सरकार के द्वारा शुरु की गई एक योजना है, इस योजना के तहत किसान भाईयों को ट्रैक्‍टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत तक ही सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह योजना अभी चालू नहीं की गई है।

प्रश्न. पीएम ट्रैक्टर योजना के लिए कौन पात्र है?

उत्तर. ऐसे किसान जो भारत का मूल निवासी है, जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकत आयु 60 वर्ष साथ ही साथ उनकी वार्षिक आय 1.5 लाख से कम हो वे किसान इस योजना के लिए पात्र होगें।

प्रश्न. प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना कैसे ऑनलाइन करें?

उत्तर. पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले इस अधिकारिक पोर्टल पर आना होगा इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन पूरा करना होगा इसके बाद फॉर्म भरना होगा साथ ही साथ सभी जरुरी दस्‍तावेज अपलोड करना होगा।

प्रश्न. प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना कब खुलेगी?

उत्तर. पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना की शुरुआत 2024 में की गई थी। यह योजना केन्‍द्र सरकार की है, तो इसके लिए अभी कोई आवेदन की तारिक निधार्रित नहीं की गई है। लेकिन बहुत ही जल्‍द 2025 के किसी भी माह में शुरु की जा सकती है।

निष्‍कर्ष: पीएम किसान ट्रैक्‍टर योजना की शुरुआत केन्‍द्र सरकार के द्वारा किया गया है। इस योजना के माध्‍यम से किसान को ट्रैक्‍टर खरीदने के लिए 20 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना भारत के सभी छोटे- बड़े किसान के लिए है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान को भारत का मूल निवासी होना चाहिए। इसके अलावे लाभार्थी की वार्षिक आय 1.5 लाख से कम होनी चाहिए। जो लाभार्थी इन सभी पात्रता को पूरा करते है, उन्‍हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Leave a Comment

Join WhatsApp