Mukhyamantri Vayoshri Yojana 2025: बुजुर्ग को मिलेगा 3000 हजार रुपए तक का पेंशन जल्‍द करें आवेदन

Mukhyamantri Vayoshri Yojana 2025: यदि आप महाराष्‍ट्र के वरिष्‍ठ बुजुर्ग नागरिक है और आप आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से आते है तो आप के लिए महाराष्‍ट्र सरकार ने मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना की शुरुआत की है। महाराष्‍ट्र सरकार के इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य के बुजुर्ग नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ताकि वे अपने दैनिक जीवन के खर्चे को संभाल पाए।

इस योजना के लिए 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग ही पात्र होगे। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे: यह योजना क्‍या है, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, पात्रता क्‍या रहने वाली है, आवश्‍यक दस्‍तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि पता होनी चाहिए। ये सभी जानकारी इस लेख में विस्तार से बताई गई है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जुरु पढ़े। 

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Short Overview

Article का प्रकारसरकारी योजना (बुजुर्ग के लिए)
Article का नाममुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना (Vayoshri Yojana)
Yojana शुरु किया गया महाराष्‍ट्र सरकार के द्वारा
चालू किया गया 5 फरवरी 2024
पात्र लाभार्थी महाराष्‍ट्र राज्‍य के बुजुर्ग नागरिक 
योजना का उद्देश्‍यआर्थिक रुप से कमजोर बुजुगों कों वित्तीय सहायता
योजना का वार्षिक बजट480 करोड़ रूपया
सहायता राशि (कुल)₹3000 रूपये
पंजीकरण शुल्‍कनि:शुल्‍क (No Fee)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
अधिकारिक वेबसाइट

Mukhyamantri Vayoshri Yojana 2025- मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना क्‍या है?

इस योजना की शुरुआत महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकार के द्वारा 16 फरवरी 2024 को किया गया था। इस योजना को मुख्‍य रुप से राज्‍य के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बुजुर्ग नागरिक को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। ऐसे बुजुर्ग जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक हो गई है उन्‍हें प्रतिमाह 3000 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इसके साथ ही ऐसे बुजुर्ग जो शारीरिक रुप से अपंग है, उन्‍हें राज्‍य सरकार के द्वारा देखने, चलने और सुनने में मदद करने वाले उपकरण भी दी जाती हैं। राज्‍य सरकार अपने राज्‍य के बुजुर्ग नागरिकों को इस प्रकार का लाभ प्रदान करते रहते है ताकि उन्‍हें सहायता मिल सकें। मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना की राशि बुजुर्ग लाभार्थी को उनके बैक खाते में सीधे (DBT) के माध्‍यम से प्राप्‍त होता है।

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Benefits- मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना के लाभ

महाराष्‍ट्र सरकार के द्वारा राज्‍य के बुजुर्गो को वयोश्री योजना के तहत निम्न लाभ प्रदान किए जाते है- 

  • इस योजना का लाभ राज्‍य के सभी 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को दिया जाता है।
  • लाभार्थी बुजुर्गो को इस योजना के तहत प्रतिमाह 3000 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • जो बुजुर्ग शारीरिक रुप से अपंग है उन्‍हें राज्‍य सरकार द्वारा देखने, चलने, सुनने के लिए उपकर भी प्रदान की जाती है।
  • राज्‍य के बुजुर्ग इस योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर एवं सशक्‍त महसूस कर रहें है। 
  • इसी के साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी बहुत ही सरल एवं सुलभ रखी गई है।
  • जिससे आवेदक को किसी प्रकार की कोई समस्‍या का सामना नहीं करना परें।

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Eligibility Criteria- मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना के लिए पात्रता

आप भी यदि मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को इन सभी पात्रता मापदंड पूरा करना होगा जो निम्‍नलिखित है- 

  • बुजुर्ग आवेदक महाराष्‍ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी बुजुर्ग आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार के वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक लाभार्थी के पास स्‍वंग का बैक खाता (जिसमें आधार लिंक) होना चाहिए 
  • बुजुर्ग के परिवार में कोई भी सदस्‍य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • ना ही आयकर दाता होना चाहिए। 

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Required Document- मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्‍तावेज

जब आप मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना के तहत आवेदन करेंगे तो आप को इन सभी दस्‍तावजों की जरुरत परेगी। जो निम्‍नलिखित है- 

  • आधार कार्ड
  • स्वघोषणा पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (लागू होने पर)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की कॉपी

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online (आवेदन प्रक्रिया)

यदि आप मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को इन के लिए आवेदन करनी होगी। जिनकी पूरी प्रक्रिया नीचे चरण दर चरण बताई गई है। 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इनके अधिकारिक पोर्टल maharashtra.gov.in पर आना होगा। 
  • अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद Vayoshri Yojana Registration Maharashtra का विकल्‍प मिलेगा जिस पर क्लिंक करना है। 
  • अब आप को Vayoshri Yojana Registration पर क्लिंक करना होगा।
  • क्लिंक करने के बाद आप आवेदन फॉर्म ऑपेन हो जाएगा। 
  • जिसमें आप को सभी जानकारी ध्‍यान पूर्वक भरनी होगी। इसके साथ ही आप को जरुरी दस्‍तावेज अपलोड करनी होगी।
  • अब आप सभी जानकारी भरने के बाद समिट बटन पर क्लिंक करना है। 
  • अब आप को आवेदन समिट हो जाएगा जिसके बाद आप को आवेदन क्रमांक प्राप्‍त होगा। जिसे प्रिंट आउट करवा के रख लेनी है। 

Mukhyamantri Vayoshri Yojana More Links

WhatsApp ChannelJoin Now
YouTube ChannelJoin Now
Home PageServicejankari

Vayoshri Yojana Maharashtra FAQs.

प्रश्‍न. मुख्यमंत्री वयोश्री योजना क्या है?

उत्तर. मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्‍ट्र सरकार के द्वारा शुरु की गई एक लाभकारी योजना है। इस योजना का लाभ राज्‍य के 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को दिया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष 3000 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

प्रश्‍न. मुख्यमंत्री वयोश्री योजना की वेबसाइट क्या है?

उत्तर. जो लाभार्थी मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वे इनके अधिकारिक पोर्टल testdbtcmvayoshree.mahaitgov.in पर आ के आवेदन कर सकते है।

निष्‍कर्ष: मुख्‍यमंत्री वयोश्री योजना महाराष्‍ट्र सरकार के द्वारा शुरु की गई एक कल्‍याणकारी योजना है। इस योजना के माध्‍यम से राज्‍य के 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुगों को आर्थिक सहायता के रुप में प्रतिमाह 3000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

आशा करता हूँ कि आप को इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी विस्‍तार पूर्वक पता चल गया होगा। यदि आप के पास इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार का कोई प्रश्‍न है तो आप हमें कमेंट में जरुर करें। धन्‍यवाद!

Leave a Comment

Join WhatsApp