Bihar Laghu Udyami Yojana Project List 2025: नमस्तें साथियों, यदि आप भी बिहार के निवासी हैं और आप भी स्वयं (खुद) का रोजगार करना चाहते हैं तो आप लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार व्यवसाय करने के लिए अलग-अलग उद्योग को शामिल किए है।
इस लेख के माध्यम से आप लोगों को लघु उद्यमी योजना में शामिल सभी उद्योगों के प्रोजेक्ट लिस्ट (Project List) के बारे में एवं इस योजना से संबंधित जानकारी जैसे पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, स्टेटस चेक की संपूर्ण जानकारी मिलेने वाली है। इस लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढें।
इसे भी पढ़े।
- Bihar Mahila Rojgar Yojana Online Apply 2025: महिलाओं को रोजगार करने के लिए मिलेगा 2 लाख 10 हजार, आवेदन शुरु
- Bihar Mukhyamantri Ganna Vikas Yojana Online Apply 2025: गन्ने की खेती करने पर मिलेगा सब्सिडी, आवेदन शुरु
Bihar Laghu Udyami Yojana Overview
Article का प्रकार | सरकारी योजना (सभी के लिए) |
Article का नाम | Bihar Laghu Udyami Yojana Project List |
Yojana शुरु किया गया | बिहार सरकार के द्वारा |
विभाग | उद्योग विभाग (Industries Department) |
पात्र लाभार्थी | 18 वर्ष के अधिक वाले बिहार के निवासी |
योजना का लाभ | स्वरोजगार करने के लिए 2 लाख प्रतिव्यक्ति |
पहली किस्त में | 50% कुछ व्यवसाय का |
दूसरी किस्त में | 25% एवं तीसरी किस्त 25% |
आवेदन शुरु तिथि (2025-26) | अभी शुरु नहीं किया गया |
पंजीकरण शुल्क | नि:शुल्क (No Fee) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट |
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List- बिहार लघु उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को ₹200000 की वित्तीय सहायता राशि रोजगार करने के लिए प्रदान की जा रही है जिससे लाभार्थी स्वयं का व्यवसाय शुरू कर पाए। बिहार सरकार ने इस योजना के अंतर्गत कुछ प्रोजेक्ट के नाम की सूची (Bihar Laghu Udyami Yojana Project List) जारी किए हैं इन सूची में शामिल व्यवसाय ही लाभार्थी शुरू कर पाएंगे।
आप भी यदि बिहार सरकार के लघु उद्यमी योजना का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो नीचे बिहार लघु उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट कैसे डाउनलोड करनी है? उनकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है आप उन स्टेप की मदद से प्रोजेक्ट लिस्ट को डाउनलोड कर पाएंगे।
बिहार लघु उद्यमी योजना के उद्देश्य- Bihar Laghu Udyami Yojana Project List 2025
बिहार लघु उद्यमी योजना के माध्यम से राज्य के छोटे उद्यमियों और बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ₹200000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करती है। बिहार लघु उद्यमी योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है-
- बढ़ी बेरोजगारी दार को कम से कम करना
- छोटे उद्यमियों के उद्ययों को बढ़ावा देना
- आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना
- राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List के लिए पात्रता
आप भी यदि बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप को इन सभी पात्रता मापदंड को पूरे करने होंगे –
- आवेदक लाभार्थी बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक 60000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक ने पहले बिहार सरकार के उद्यमी योजना का लाभ लिया हुआ नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी आवेदक का खुद का बैक खात (आधार से लिंक) होना चाहिए।
- आवेदक स्वयं या उनके परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़े।
- E-Shram Card Pension Yojana Apply 2025- श्रमिकों को मिलेगा 3000 हजार रुपए, ऐसे करें आवेदन
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snatak Status Check 2025: यहाँ से करे स्टेटस चेक
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List देखे के लिए दस्तावेज
बिहार लघु उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए कोई दस्तावेजों की जरुरत नहीं परेगी लेंकिन जब आप नया आवेदन करेंगें तो आप को इन सभी दस्तावेजों की जरूरत परेंगी –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
- बैंक खाता (आधार से लिंक)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- ई-मेल आर्डडी (E-Mail Id) आदि।
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List 2025
आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing) | मसाला उत्पादन (Spice Production) |
नमकीन उत्पादन (Namkeen Production) | जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing) |
नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing) | पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit) |
आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit) | फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice) |
मिठाई उत्पादन (Sweets Production) | बढ़ईगिरी (Carpentry) |
बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit) | नाव निर्माण (Boat Maker) |
बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop) | बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing) |
सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc.) | प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान (Plaster of Paris Item) |
डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo) | बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई (Bindi&Mehandi Manufacturing Unit) |
मोमबत्ती उत्पादन (Candle Manufacturing) | कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit) |
गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit) | मधुमक्खी का बक्सा निर्माण (Bee-Box Manufacturing) |
आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop) | स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण (Steel Box / Trunk / Racks Manufacturing Unit) |
स्टील का अलमीरा निर्माण (Steel Almirah Manufacturing) | लोहार/हथौड़ा और टुल किट निर्माण (Blacksmitch/Hammer and Tool Kit Maker) |
बिजली पंखा एसेम्बलिंग (Electrical Fan assembling) | स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling) |
आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre) | मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग (Mobile Repairing & Mobile Charger Making) |
ऑटो गैरेज (Auto Garage) | एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service) |
टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop) | टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread) |
डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets) | बिजली मोटर बाइडिंग (Motor Winding) |
ताला/चाभी की मरम्मति (Key Maker/Locksmith) | सैलून (Barber Shop (Saloon) |
ब्यूटीपार्लर (Beauty Parlour) | ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant) |
ड्राईक्लीनिंग/लॉन्ड्री (Dry Cleaning/Laundry) | राजमिस्त्री (Mason) |
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List देखने की प्रक्रिया
आप भी यदि बिहार लघु उत्तरीय योजना प्रोजेक्ट लिस्ट देखना चाहते है तो इन सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें-
- प्रोजेक्ट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले udyami.bihar.gov.in के अधिकारिक पोर्टल पर आ जाएग।
- होम पेज पर आने के बाद “BLUY” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिंक करना है।
- अब आपको दो विकल्प मिलेगा जिसमें दूसरे वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- संकल्प
- परियोजनाएं
- दूसरे वाले विकल्प यानी “परियोजनाएं” पर क्लिंक करते ही आप के सामने Project List आ जाएगी।
- अब आप को यहॉं से इसके सूची को प्रिंट आउट करवा के निकाल लेनी है।
- इस सूची में दी गई व्यवसाय के नाम को अच्छे से पढ़ें और अपने लिए एक व्ययवास का चुनाव करें।
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List Links.
Official Website | Click Here |
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Channel | Join Now |
YouTube Channel | Join Now |
Home Page | Servicejankari |
Bihar Laghu Udyami Yojana FAQs.
बिहार उद्यमी योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?
बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने के लिए बिहार सरकार 2 लख रुपए तक की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करती है।
बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ केवल बिहार के बेरोजगार युवा महिला एवं पुरुष ले सकते हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है।
बिहार लघु उद्यमी योजना की प्रोजेक्ट लिस्ट कहां से डाउनलोड करें?
लघु उत्तरीय योजना की प्रोजेक्ट लिस्ट udyami.bihar.gov.in/bluy के पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ कितने वर्ष तक के लोग ले सकते है।
इस योजना का लाभ बिहार के मूल निवासी ही ले सकते है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो।
बिहार लघु उद्यमी योजना की वेबसाइट क्या है?
बिहार लघु उद्यमी योजना का पोर्टल udyami.bihar.gov.in है जिसके माध्यम से लाभर्थी आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष: बिहार लघु उद्यमी योजना बिहार सरकार की एक लाभकारी योजना है इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार शुरु करने के लिए 2 लाख की सहायता राशि प्रदान कर रही है।
जिनके तहत आप अनेक प्रकार के व्ययवसाय शुरु कर सकते है। इस लेख में आप बिहार लघु उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट कैसे डाउलोड या देखनी है के बारें में पूरी जानकारी बताई है। आशा करता हूँ कि आप को इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के बारें में पता चल गया होगा धन्यवाद।
अंकित कुमार servicejankari.in वेबसाइट के लेखक एवं संपादक हैं, जहाँ वे सरकारी योजना, सरकारी नौकरी, सरकारी छात्रवृति योजना आदि से जुड़ी लेख लिखते हैं। अंकित बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 5 साल से अधिक का अनुभव है। इसने बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरा किया है। जिसे उन्हें इन सभी चीजों में काफी अच्छी जानकारी है।