E Kalyan Bihar Scholarship 2025 Registration Process, Eligibility, Required Document, Last Date

E Kalyan Bihar Scholarship 2025: ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप जो बिहार सरकार के द्वारा शुरु की गई एक छात्रवृति योजना है। इस स्‍कॉलरशिप का लाभ बिहार के सभी 12वीं एवं स्‍नातक पास छात्राओं को दिया जाता है। ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए बिहार के किसी मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल/कॉलेज से पास या पढ़ाई कर रही होना चाहिए।

आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को इस योजना की संपूर्ण जानकारी जैसे: योजना क्‍या है, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, आवेदन कैसी करनी है और भी जानकारी। इस लेख में आप को इस स्‍कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुरी पढ़े।

E Kalyan Bihar Scholarship Short Overview

Article का प्रकार सरकारी योजना (छात्राओं के लिए)
Article का नाम ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप (छात्रवृति) योजना
Yojana शुरु किया गया  बिहार सरकार के द्वारा
विभाग शिक्षा विभाग (बिहार सरकार)
पात्र लाभार्थी  केवल बिहार की छात्राऐं (स्‍कूल/कॉलेज)
योजना का लाभ छात्राओं 12वीं एवं स्‍नातक पास करने पर 25 हजार 50 हजार रुपए की छात्रवृति।
पंजीकरण शुल्‍क नि:शुल्‍क (No Fee)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
अधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bihar.gov.in

E Kalyan Bihar Scholarship 2025- ई कल्‍याण बिहार स्‍कॉलरशिप क्‍या है?

इस छात्रवृति योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किया गया है ताकि राज्‍य के 12वीं एवं स्‍नातक पास छात्राओं को स्‍कॉलरशिप एवं प्रोत्‍साहन राशि दिया जा सके। इस छात्रवृति योजना के तहत 12वीं पास छात्राओं को “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना” के तहत 25000 हजार एवं स्‍नातक पास छात्राओं को “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” 50000 दिया जाता है। 

इस स्‍कॉलरशिप मे आवेदन करने के लिए पहले बिहार सरकार के ekalyan portal से लिया जाता था। लेकिन अब आवेदन करने के लिए नई पोर्टल medhasoft new portal जारी किए है। जो भी लाभार्थी छात्रा इस स्‍कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है उसको अब मेधासॉफ्ट के पोर्टल से करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे स्‍टेप वाइ स्‍टेप बताई गई है।

E Kalyan Bihar Scholarship Benefits- ई-कल्‍याण बिहार स्‍कॉलरशिप के लाभ 

बिहार सरकार के द्वारा ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप के माध्‍यम से छात्राओं को निम्‍नलिखित लाभ दिए जाते है- 

  • इस स्‍कॉलरशिप योजना का लाभ केवल छात्राओं को ही दिया जाता है।
  • जो छात्राऐं 12वीं पास करती है, उन्‍हें 25000 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है।
  • जो छात्राऐं स्‍नातक पास करती है, उन्‍हें 50000 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है।
  • छात्राऐं इस स्‍कॉलरशिप का लाभ प्राप्‍त कर के आत्‍मनिर्भर एवं सशक्‍त हो पाती है। 
  • ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप का लाभ लेने के बाद छात्राऐ को उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई करने में मदद मिलती है।

E Kalyan Bihar Scholarship Eligibility Criteria- ई-कल्‍याण बिहार स्‍कॉलरशिप के लिए पात्रता

आप भी यदि ई-कल्‍याण बिहार स्‍कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को नीचे बताए गए पात्रता मापदंड पूरा करना होगा जो निम्‍नलिखित है- 

  • इस स्‍कॉलरशिप के लिए छात्रा को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस स्‍कॉलरशिप का का लाभ केवल छात्राओं को ही दिया जाता है।
  • छात्राऐं बिहार के किसी मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल/कॉलेज से पास होना चाहिए।
  • लाभार्थी छात्राऐं के परिवार में कोई भी सदस्‍य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • ना ही आवेदक छात्रा के परिवार में आयकार दाता होना चाहिए।

E Kalyan Bihar Scholarship Required Document- ई-कल्‍याण बिहार स्‍कॉलरशिप के लिए जरुरी दस्‍तावेज 

आप भी यदि इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप को इस योजना के तहत निम्‍न प्रकार के दस्‍तावेज की जरुरत परेगी – 

  • आधार कार्ड 
  • 10वीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • बैंक खाता विवरण 
  • मोबाइल नंबर (चालू होना चाहिए)
  • पास्‍पोर्ट साइज फोटो 
  • आवेदक का हस्ताक्षर 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र 

How to E Kalyan Bihar Scholarship Online Apply 

ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए यदि आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से आप घर बैठे आवेदन कर सकते है- 

E Kalyan Bihar Scholarship website
  • अधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद “New Registration” वाले विकल्‍प पर क्लिंक करना है।
  • अब आप के सामने एक नया आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आप को पूरी जानकारी भरनी है।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद अब आप को जरुरी दस्‍तावेज भी अपलोड करना है।
  • जरुरी दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद पूण: सभी जानकारी चेक कर लेनी है। 
  • इसके बाद समिट बटन पर क्लिंक कर के आवेदन फॉर्म को समिट कर देना है।

E Kalyan Bihar Scholarship More Links

Official Website Click Here
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now
Home Page Servicejankari

E Kalyan Bihar Scholarship FAQs.

ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप क्‍या है?

ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप बिहार सरकार के द्वारा शुरु की गई छात्रवृति योजना है। इस स्‍कॉलरशिप के अंतर्गत 12वीं पास छात्राओं को 25 हजार एवं स्‍नातक पास 50 हजार दिया जाता है।

ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप के लिए पात्रता क्‍या है?

ई-कल्‍याण स्‍कॉलरशिप के लिए केबल बिहार की ही छात्राऐं पात्र होगी। साथ ही छात्राऐं के परिवार में कोई भी सदस्‍य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

बिहार स्नातक छात्रवृत्ति 50000 के लिए कौन पात्र है?

इस छात्रवृति के लिए केवल बिहार की स्‍नातक पास छात्राऐं ही पात्र होगी एवं छात्राऐं किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविधालय से स्‍नातक पास होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2025 क्या है?

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किया गया है।

Leave a Comment

Join WhatsApp