Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Online Apply 2025

Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Online Apply 2025: यदि आप भी बिहार की स्नातक पास छात्राएं हैं और आप भी बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं ग्रेजुएशन पास कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ योजना क्या है, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, पात्रता मापदंड, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, स्टेटस चेक (Application Status Check) आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की गई है। 

Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Overview

Article का प्रकार सरकारी योजना (छात्राओं के लिए)
Article का नाम Graduation Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply
Yojana शुरु किया गया  बिहार सरकार के द्वारा
विभाग (Department)  शिक्षा विभाग (बिहार सरकार)
पात्र लाभार्थी  केवल बिहार की छात्राऐं (केवल स्‍नातक पास)
योजना का लाभ छात्राओं जो स्‍नातक पास कर ली है उन्‍हें 50 हजार रुपए की छात्रवृति मिलेगी।
पंजीकरण शुल्‍क नि:शुल्‍क (No Fee)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
अधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bihar.gov.in

Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Online Apply (2020-23, 2021-24) Update

वैसी छात्राऐं जिनका सत्र 2020-23, 2021-24 उन सभी को बिहार सरकार के द्वारा 50 हजार रुपए की स्‍कॉलरशिप राशि प्रदान करने के लिए ऑनलाइन करने की आवेदन तिथि 25/08/2025 से लेकर 15/09/2025 तक रखी है। जितनी भी पात्र छात्राऐं है वे सभी इन तिथि के अंदर ही अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्‍टेप वाइ स्‍टेप बताई गई है। आप घर बैठे भी आवेदन कर सकते है।

Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana- ग्रेजुएशन पास कन्या उत्थान योजना क्या है?

ग्रेजुएशन पास कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई एक लाभकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से बिहार के स्नातक पास छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए ₹50000 की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है ताकि बालिकाएं अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सके। 

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह, भ्रूण हत्या को रोकना और बालिकाओं को शिक्षित करना है। राज्‍य सरकार के इस योजना का लाभ लेकर बालिकाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो रही है। बिहार सरकार के इस योजना का लाभ राज्‍य के सभी वर्ग की छात्राओं को दिया जा रहा है।  

Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Online Apply Eligibility (पात्रता मापदंड) 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रता मापदंड पूरे करने होंगे जो निम्नलिखित है – 

  • इस योजना का लाभ केवल छात्राओं को ही दिया जाएगा। 
  • पात्र छात्राऐं बिहार राज्‍य का मूल निवासी होनी चाहिए। 
  • आवेदक छात्राऐं बिहार के किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्वविद्यालय से स्‍नातक (BA, B.Sc, B.Com) पास होनी चाहिए। 
  • ऐसी छात्राऐं जो सत्र 2020-23, 2021-24 में पास की है वही पात्र होंगी। 
  • आवेदक छात्रा के पास स्‍वंग का बैक खाता (आधार से लिंक) होना चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार में कोई सदस्‍य सरकारी नौकर या आयकर दाता नहीं होना चाहिए। 

Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Online Apply करने के लिए जरुरी दस्‍तावेज

यदि आप ग्रेजुएशन पास कन्या उत्थान योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गई सभी दस्तावेज होनी आवश्यक है जो निम्‍नलिखित है- 

  • स्नातक की अंकसूची (Marksheet)
  • स्नातक का प्रवेश पत्र (Admit Card)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक)
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि। 

How to Graduation 50000 Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply

बिहार ग्रेजुएशन पास कन्‍या उत्‍थान योजना में आवेदन करने के लिए नीचे चरण दार चरण प्रक्रिया बताई गई है। आप इन प्रक्रिया की मदद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है- 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को medhasoft.bihar.gov.in के पोर्टल पर आ जानी है। 
  • अधिकारिक पोर्टल को होम पेज कुछ इस प्रकार का होगा। pic-1
  • अब आप को होम पेज पे “Final Result Published between 2022-25 (For Student Registration)” पर क्लिंक करना है। pic-2
  • अब आप के सामने मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का पेज खुल जाएगा। जिसमें आप को “Student Registration” का सेक्‍सन मिलेगा जिस पर क्लिंक करना है। pic-3
  • अब आप के सामने “Steps To Apply Online” का पेज ऑपेन हो जाएगा। जिसमें आप को चेंक बॉक्‍स में टिक कर के “Continue” वाले बटन पर क्लिंक करना है। pic-4
  • अब आप “Student Registration Details” वाले पेज पर आ जाएगें। यहॉं पे आप को इन सभी जानकारी को भरना है।
    • Student Registration Details
    • University Reg/Enroll No.
    • Date Of Result
    • Mobile No
    • Enter Code
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद “Proceed” वाले बटन पर क्लिंक करें। 
  • अब आप के सामने रजिस्‍ट्रेशन पेज खुल जागए। जिसमें आप को अपना सभी जानकारी भरनी है। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद मार्क्‍स शीट एवं आधार कार्ड दस्‍तावेज को अपलोड करनी है। 
  • इसके बाद “Final Submit Registration” वाले बटन पर क्लिंक करना है। 
  • इन प्रक्रिया की मदद से आप का रजिस्‍ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा। 
  • अब आप को अपने Finalized Application की प्रक्रिया को पूरा कर के आवेदन फॉर्म को फाइनल समिट करना है। 
  • इसके साथ ही आप को समय-समय पर आवेदन का स्‍टेटस भी चेंक करते रहना है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

How to Check Graduation Pass 50000 Kanya Utthan Yojana Status

बिहार कन्‍या उत्‍थान योजना स्‍नातक का लाभ लेने के लिए यदि आप ने भी ऑनलाइन आवेदन किए है तो आप अपने आवेदन का स्‍टेटस समय-समय पर चेंक करते रहे। यहॉं स्‍टेटस चेंक करने की पूरी step-by-step जानकारी दी गई ही – 

  • स्‍टेटस चेंक करने के लिए सबसे पहले kanya utthan yojana porta पर आ जानी है। 
  • आप इस लिंक https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/Printstatus.aspx की मदद से भी सीधे स्‍टेटस वाले पेज पर आ सकते है। 
  • अब आप को “Student” वाले सेक्‍सन पर क्लिंक करना है। जिसमें “View Status” वाले विकल्‍प पर क्लिंक करना है। 
  • अब आप को अपना “University Name”, “Registration Number”, “Captcha Code” सभी जानकारी भरनी है। 
  • अब आप के रजिस्‍ट्रड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे भर के “Get Details” पर क्लिंक करना है। 
  • अब आप के आवेदन का पूरा स्‍टेटस आप के सामने आ जाएगा। 
  • इस प्रकार की प्रक्रिया को फॉलो कर के आप अपने आवेदन का स्‍टेटस चेंक कर सकते है। 

Graduation Pass Kanya Utthan Yojana Links.

Official Website Click Here
Check Application Status Click Here
Finalized Application Click Here
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now
Home Page Servicejankari

Graduation Pass Kanya Utthan Yojana FAQs.

ग्रेजुएशन पास कन्‍या उत्‍थान क्‍या है?

बिहार सरकार के द्वारा राज्‍य के स्‍नातक पास छात्राओं को प्रोत्‍साहित करने के लिए कन्‍या उत्‍थान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को 50 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है।

कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कब से भरा जाएगा 2025 में?

बिहार कन्‍या उत्‍थान योजना स्‍तनाक का 2025 में नया आवेदन फॉर्म 25 अगस्‍त 2025 से लेकर 15 सितम्‍बर 2025 तक भरा जाएगा।

बिहार में स्नातक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

बिहार सरकार के स्‍नातक पास छात्रवृेित योजना के लिए बिहार के सभी स्‍नातक पास छात्राऐं जिन्‍होंने बिहार के किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्वविद्यालय से स्‍नातक पास की है तो वे पात्र होगी।

कन्या उत्थान की लास्ट डेट कब तक है?

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना 2025 में शुरु हुई नई आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथ‍ि 15 सितम्‍बर 2025 तक रखी गई है। 

निष्‍कर्ष: बिहार ग्रेजुएशन पास कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरु की गई एक महत्‍वकांक्षी योजना है। राज्‍य सरकार के द्वारा शुरु की गई इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य की आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं को स्‍नातक के बाद उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में मदद करना है। छात्राओं को प्रोत्‍साहन राशि के रुप में 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस लेख में इस योजना में आवेदन करने के बारें में जानकारी साझा की गई है। आशा हे कि आप को इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्‍त हो गई होगी। 

Leave a Comment

Join WhatsApp